बजरंगबली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा

मानिकपुर क्षेत्र के कोनीपार सोनाजान गांव में श्री श्री 108 श्री महावीर स्थान मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. यहां बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार के पूर्वाह्न मंदिर परिसर से भव्य कलश जल भरन शोभायात्रा निकाली गयी.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 29, 2025 6:11 PM
an image

महावीर स्थान मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद यहां बजरंगबली की प्रतिमा की हो रही है प्राण प्रतिष्ठा सूर्यगढ़ा. मानिकपुर क्षेत्र के कोनीपार सोनाजान गांव में श्री श्री 108 श्री महावीर स्थान मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. यहां बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार के पूर्वाह्न मंदिर परिसर से भव्य कलश जल भरन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गांव का भ्रमण करते श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंचा. जहां धार्मिक अनुष्ठान के बीच कलश में जल भरा गया. टाल फसल सुरक्षा समिति के महासचिव संदेश पटेल ने बताया कि यहां पूर्व से ही गंगाजल लाकर रखा गया था. तकरीबन दो घंटे ग्राम भ्रमण के उपरांत कलश शोभायात्रा भगवती स्थान होकर महावीर स्थान मंदिर वापस लौटा. गाजियाबाद के साथ निकाली इस कलश शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में पताका थामे सर पर जय श्री राम का पट्टी बंधे जय घोष कर रहे थे. यहां कार्यक्रम में विनय कुमार एवं उनकी पत्नी मुख्य यजमान के रूप में पूजन कार्य में शामिल हुए. कलश शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड रामधुनी शुरू हुआ. कार्यक्रम में टाल फसल सुरक्षा समिति के महासचिव संदेश पटेल के अलावा प्रो. अरविंद कुमार, सच्चिदानंद महतो, देवनारायण महतो, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, अवध किशोर मेहता, विवेकानंद मेहता सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version