सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने आवास सहायकों एवं आवास पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा की. बीडीओ ने बताया कि आवास योजना से वंचित पात्र लाभुकों का सर्वे किया गया. सर्वे रिपोर्ट के बाद 22 हजार 592 लोगों का नाम आवास योजना सूची में जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य 1561 निर्धारित है. जिसमें 1409 लोगों को योजना की प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है. वहीं वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का कुल लक्ष्य 2905 निर्धारित था. इनमें 2784 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया जबकि 1725 लाभुकों को योजना की द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया तथा 562 लाभूकों को योजना की तीसरी किस्त का भुगतान कर दिया गया. बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायत में पूर्व की प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची समाप्त हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें