नव संकलप महासभा को सफल बनाने को ले लोजपा (आर) का प्रचार वाहन रवाना

सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला दशरथ नंदन स्थित पार्टी कार्यालय से प्रचार वाहन को पार्टी का झंडा दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 15, 2025 5:54 PM

19 जुलाई को मुंगेर के पोलो मैदान में होगा पार्टी की सभा

सूर्यगढ़ा. 19 जुलाई को पोलो मैदान मुंगेर में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आयोजित नव संकल्प महासभा के ऐतिहासिक सफलता के लिए मंगलवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला दशरथ नंदन स्थित पार्टी कार्यालय से प्रचार वाहन को पार्टी का झंडा दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया गया. सूर्यगढ़ा विधानसभा के प्रभारी प्रदेश महासचिव सौरभ पांडेय, श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामप्रवेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह एवं जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव गौतम केवट, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह अशोक ने सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर इस ऐतिहासिक बनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article