महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली विशनपरसी पंचायत के वार्ड-11 में बीते दो दिनों से दर्जनों घरों के बिजली गुल है. इसकी शिकायत किये जाने के बाद भी ठीक नहीं कराया गया, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश का माहौल है. मालूम हो कि उक्त पंचायत के वार्ड 11 में सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब 11 केवी तार में अचानक फॉल्ट हो जाने के कारण बिजली गुल हो गयी. जिस कारण स्थानीय शिवजी सिंह, पंकज कुमार सुमन, विंदेश्वर सिंह, गरीबन राय, मनोज कुमार समेत दर्जनों उपभोक्ताओं के घर में बिजली गुल हो जाने से काफी परेशानी हो रही है. इसकी सूचना विभाग को दिया गया है, लेकिन ठीक नहीं कराया गया. जिस कारण लोग रात्रि में अंधेरे में जीवन बसर करने को विवश और लाचार दिख रहे है.
संबंधित खबर
और खबरें