Hajipur News:सहदेई के बाढ़ग्रस्त इलाकों की एसडीओ ने लिया जायजा, दिये कई दिशा निर्देश

गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अंतर्गत नयागांव पश्चिमी पंचायत का गनियारी वार्ड संख्या 13 पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 5, 2025 10:48 PM
an image

सहदेई बुजुर्ग. गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अंतर्गत नयागांव पश्चिमी पंचायत का गनियारी वार्ड संख्या 13 पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है. गांव के 250 घरों में गंगा का पानी घुस चुका है जिससे लोगों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. घरों में पानी भरने से ग्रामीणों ने घर खाली कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेना शुरू कर दिया है. बाढ़ के पानी से पीने का साफ पानी, बिजली, भोजन और शौच की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पशुपालक हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग और अन्य सुरक्षित स्थानों पर अपने मवेशियों को लेकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. सबसे अधिक परेशानी चारे की है. गनियारी गांव को जोड़ने वाली दोनों सड़कें पानी में डूब गयी हैं, जिससे गांव का संपर्क टूट गया है और लोग नाव के सहारे आना-जाना कर रहे हैं. अधिकतर किसान अपने मवेशियों को मुख्य मार्ग के किनारे बांधकर किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. मंगलवार को गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी बाढ़ का पानी घुस गया. इस कारण स्कूल को बंद करना पड़ा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में विभाग को सूचना दी है और विद्यालय को किसी अन्य स्कूल के साथ संबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए महनार एसडीओ नीरज कुमार, सीओ अनुराधा कुमारी, राजस्व कर्मचारी श्याम कुमार एवं दिवाकर कुमार ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीण अर्जुन राय, विकास कुमार, वार्ड सदस्य एवं अन्य लोगों ने बाढ़ की विभीषिका की जानकारी अधिकारियों को दी. ग्रामीणों ने सीओ से नाव की पर्याप्त व्यवस्था करने, पॉलिथिन शीट का वितरण, मवेशियों के लिए चारा, सामुदायिक किचेन की स्थापना, मेडिकल कैंप तथा लाइट की व्यवस्था की मांग की. सीओ अनुराधा कुमारी ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी 250 घरों में घुस चुका है. फिलहाल एक नाव बरियारपुर और दूसरा नाव नयागंज हाट के पास परिचालित किया जायेगा. एसडीओ ने छह नाव परिचालन कराने का आदेश दिया है. पशुपालन विभाग को चारा की व्यवस्था, पीएचइडी को चापाकल लगाने तथा स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. इधर, जनप्रतिनिधियों में राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, भाजपा की प्रखंड अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर मेहता एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुधीन कुमार सिंह ने प्रशासन से राहत कार्य में तेजी लाने की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. अगर समय रहते राहत नहीं पहुंचायी गयी, तो स्थिति और भयावह हो सकती है. प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बावजूद अब भी कई जरूरी सुविधाओं की कमी है. लोग अब भी खुले में, पानी के बीच बिना भोजन, चारा और चिकित्सा के गुजर-बसर को मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version