Hajipur News:डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने का दिया निर्देश

गंगा नदी में लगातार हो रही जल वृद्धि और राघोपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में जल स्तर के बढ़ने को लेकर डीएम वर्षा सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अहम बैठक की.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 5, 2025 10:46 PM
an image

हाजीपुर.

गंगा नदी में लगातार हो रही जल वृद्धि और राघोपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में जल स्तर के बढ़ने को लेकर डीएम वर्षा सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अहम बैठक की. बैठक में चकसिंगार, वीरपुर, करारी, बरारी सहित अन्य बाढ़ग्रस्त पंचायतों की स्थिति की समीक्षा की गयी. डीएम ने महिलाओं, वृद्धों, बच्चों, पशुओं और आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही. बैठक में जन प्रतिनिधियों ने स्थानीय समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी दी. इसके आधार पर डीएम ने सीओ, बीडीओ एवं एसडीओ को निर्देश दिया कि नाव, पशुचारा, पॉलीथिन शीट्स, चिकित्सकीय सेवाएं आदि का आकलन कर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें. आपदा कंट्रोल रूम नंबर 6224260233 को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता को पूरे राहत कार्य की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया. डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही या अनियमितता पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब राहत सुविधाएं उपलब्ध कराने और शिविर संचालन की जिम्मेदारी भी दी गयी. डीएम ने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version