Hajipur News:राघोपुर के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, कई गावों का सड़क संपर्क भंग, 32 स्कूलों को किया बंद

गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि और बीते दो दिनों से जारी तेज बारिश के कारण राघोपुर प्रखंड में बाढ़ का संकट एक बार फिर गहराने लगा है. बारिश और बाढ़ के पानी से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 5, 2025 10:44 PM
an image

राघोपुर. गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि और बीते दो दिनों से जारी तेज बारिश के कारण राघोपुर प्रखंड में बाढ़ का संकट एक बार फिर गहराने लगा है. बारिश और बाढ़ के पानी से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रखंड के कई ढाबों में पानी लबालब भरकर तेजी से निचले इलाकों की ओर फैल रहा है. गोकुलपुर पुलिया और फतेहपुर घाट की सड़क पर पानी चढ़ गया है. रामपुर श्यामचंद से मीरमपुर जाने वाली सड़क, रुस्तमपुर से वीरपुर मार्ग, जुड़ावनपुर बरारी, शिवनगर बिंदा मार्केट के पास मुख्य सड़क और सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 29 से 55 तक पानी से भर गये हैं. सिक्स लेन निर्माण कंपनी द्वारा बनायी गयी सड़क पानी के तेज बहाव से कट गयी, जिससे जफराबाद और जहांगीरपुर का संपर्क टूट गया है. रुस्तमपुर लोहा पुल से सिक्स लेन पुल तक जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ने से दोपहिया, तीनपहिया और अन्य वाहनों के साथ पैदल यात्रियों को भी भारी परेशानी हो रही है. शिवनगर बिंदा चौक से विश्राम टोला जाने वाली सड़क और राघोपुर के कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के पास भी पानी भर जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित है.

32 विद्यालयों में पठन-पाठन बंद

राघोपुर प्रखंड अंतर्गत 32 विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने दी. इन्होंने कहा कि राघोपुर प्रखंड के 32 विद्यालय बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं, जिसके कारण विद्यालय में पठन-पाठन बंद किया गया है. इन्होंने बताया कि प्रखंड के यूएचएस चक सिंगार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चक सिंगार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जुड़ावनपुर बरारी, यूएच एस पहाड़पुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रुस्तमपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलिकपुर, यूएच एस वीरपुर, पृथ्वी सिंह हाई स्कूल जहांगीरपुर, उत्क्रमित विद्यालय जाफराबाद टोक, एनपीएस राघोपुर डोम टोली, जीपीएस पुरुषोत्तमपुर, जीएमएस राघोपुर बालक, यूएम एस जुड़ावनपुर करारी बिंद टोला, एनपीएस सरायपुर यादव टोला, एनपीएस रूस्तमपुर चाई टोला, जीएएस सर्फाबाद, एनपीएस सोनेलाल राय के निकट दक्षिण टोला राघोपुर, यूएमएस वीरपुर एससी, जीएमएस रामपुर करारी बरारी, एनपीएस चक सिंगार उत्तर हरिजन, जीपीएस जुड़ावनपुर, यूएम एस हजपुरा, एनपीएस जुड़ावनपुर करारी खररीया टोला, एनपीएस वीरपुर अलीपुर टोला, एनपीएस रहरिया टोला राघोपुर, यूएम एस पुरुषोत्तमपुर, एनपीएस धोबी टोला मुस्लिम, यूएम एस जुड़ावनपुर बलुआ टोक, एनपीएस पुरुषोत्तमपुर एसटी सहित 32 विद्यालयों को बंद कर दिया गया है.

सड़क पर कई जगह पानी, आवागमन बाधित

रुस्तमपुर से वीरपुर मुख्य सड़क पर कई जगह पानी चढ़ गया. वहीं रुस्तमपुर लोहा पुल से सिक्स लेन पुल जाने वाली सड़क पर चार फुट से अधिक पानी, शिवनगर बिंदा मार्केट से विश्राम टोला जाने वाली सड़क, पहाड़पुर से जमींदारी घाट जाने वाली सड़क, फतेहपुर से खालसा घाट जाने वाली सड़क, रामपुर श्यामचंद से मीरामपुर जाने वाली सड़क सहित कई सड़कों पर बाढ़ का पानी आने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है.

पशुपालकों को हो रही परेशानी

पशुपालकों चारा लाने एवं ढाब पार करके लोगों को इस तरफ से उस तरफ जाने में दिक्कत हो रही है. छोटे-छोटे ढाब में पानी भर जाने के कारण आवागमन में कठिनाई हो रही है. जान जोखिम में डालकर स्थानीय लोग ढाब पार कर रहे हैं. वहीं बाढ़ आने से जनेरा, मकई का फसल भी पानी में डूब गया है. निचले इलाके में लोगों के सुरक्षित आने-जाने के लिए नाव तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. बीडीओ ने किया क्षेत्र का निरीक्षण : राघोपुर, चक सिंगार, जुड़ावनपुर करारी, बरारी, शिव नगर बिंदा मार्केट सहित अन्य क्षेत्रों का बीडीओ आनंद प्रकाश ने मंगलवार को निरीक्षण किया. इस दौरान इन्होंने लोगों से बाढ़ के दौरान होने वाली समस्याओं की जानकारी ली एवं लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

जफराबाद-जहांगीरपुर का मुख्य सड़क से संपर्क भंग

कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल के फायर नंबर 29 के पास तेज बहाव से सड़क कटने के कारण जाफराबाद और जहांगीरपुर गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो गया है. सड़क कटने के बाद बाढ़ का पानी भर गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. तेज धार में एक टेंपो पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं कई लोग बाइक से जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. रुस्तमपुर लोहा पुल से सिक्स लेन जाने वाली सड़क पर पानी भर गया है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को चलने में दिक्कत हो रही है. रुस्तमपुर से वीरपुर मुख्य सड़क, चक सिंगार, वीरपुर मंदिर के पास, शिवनगर मार्केट की पुलिया, श्री कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय राघोपुर के निकट ढाब, रामपुर भट्टी पर, रुस्तमपुर लोहा पुल और जाफराबाद-जहांगीरपुर के निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी भर गया है. रामपुर श्यामचंद भट्ठी वार्ड एक में लोग केला के थम और ट्यूब का सहारा लेकर आने-जाने को मजबूर हैं. प्रतिदिन 100 से 150 लोग पशुचारा और जरूरी कार्यों के लिए जान जोखिम में डालकर ढाब पार कर रहे हैं. अंचल कार्यालय द्वारा नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है जिससे लोगों में नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version