लखीसराय. समाहरणालय स्थित एनआईसी सभा कक्ष में मंगलवार को मुख्य सचिव बिहार अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें विभिन्न विभागों के कार्य की समीक्षा डीएम मिथिलेश मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ की गयी. मुख्य सचिव ने सरकार की संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ हर हाल में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना चाहिए. कहा जनहित को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्य में गति लायें. समीक्षा बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, डीपीआरओ विनोद प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, अधीक्षक मद्य निषेध विभा कुमारी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें