लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने सदर प्रखंड के मोरमा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय डिहरा में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का निरीक्षण किया. विशेष विकास शिविर में ग्राम भिनौरा के मांझी व चौधरी टोला तथा ग्राम डिहरा के पासवान, मांझी, रविदास एवं चौधरी टोला के लोगों ने भाग लिया. जिले के कुल 38 स्थानों पर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. विशेष विकास शिविर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में निवास करने वाले योजनाओं से वंचित नागरिकों को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से आच्छादित करना हैं. इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन राशन कार्ड उज्ज्वला योजना से आच्छादन स्वच्छ ईंधन, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र की सुलभता, जन्म प्रमाण पत्र से आच्छादन, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से आच्छादन, ई-श्रम कार्ड,आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड से आच्छादन, प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन, भूमिहीनों को वास-भूमि, बासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आच्छादन, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल जल योजना का आच्छादन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना से आच्छादन, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री संपर्क योजना स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि की जानकारी दी गयी. डीएम ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में सर्वे कराकर वंचित लोगों का आवेदन लेने व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएम के द्वारा विशेष विकास शिविर में लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड आदि भी प्रदान किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें