शिक्षा विभाग ने टीचर ऑफ द मंथ की लिस्ट जारी की है. बीते अप्रैल माह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य के 61 शिक्षकों को एसीएस एस सिद्धार्थ ने प्रशस्ति पत्र पर जारी किया है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 29, 2025 6:47 PM
मध्य विद्यालय मानो के राजकुमार व मध्य विद्यालय परसावां के शिक्षक हैं कृष्ण मोहन
सूर्यगढ़ा/रामगढ़ चौक.
शिक्षा विभाग ने टीचर ऑफ द मंथ की लिस्ट जारी की है. बीते अप्रैल माह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य के 61 शिक्षकों को एसीएस एस सिद्धार्थ ने प्रशस्ति पत्र पर जारी किया है. जिसमें सूर्यगढ़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय मानो के विशिष्ट शिक्षक स्नातक ग्रेड गणित व विज्ञान राजकुमार व मध्य विद्यालय परसावां के शिक्षक कृष्ण मोहन को यह सम्मान प्राप्त हुआ है. एसीएस की इस नयी पहल से शिक्षकों में उत्साह है. अप्रैल 2025 माह के लिए शिक्षक राजकुमार को प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक बताया है. शिक्षक राजकुमार ने बच्चों को पीभीएल के माध्यम से गणित एवं विज्ञान विषय की बेहतरीन शिक्षा प्रदान किया. साथ ही ई-शिक्षा कोष के सारे कैटगरी को तस्वीर के माध्यम अपलोड किया था. मालूम हो कि दिसंबर से राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को हर महीने पुरस्कृत करने की योजना लागू किया गया है. इस योजना के तहत प्रदेश के सभी प्रखंडों के एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कृत किये जा रहे हैं. शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य की उपलब्धि के आधार पर पुरस्कार दिया जा रहा है. शिक्षक राजकुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2014 में मध्य विद्यालय मानो में स्नातक ग्रेड नियोजित शिक्षक के रूप में योगदान दिया था. गणित एवं विज्ञान विषय के लिए उनका चयन किया गया. राजकुमार विद्यालय प्रधान के लिए बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. उन्होंने हमेशा बच्चों के बीच प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निंग के ऊपर जोड़ दिया है. जबकि मध्य विद्यालय परसावां के शिक्षक कृष्ण मोहन की उपस्थिति 98 प्रतिशत है तथा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये. शिक्षक कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि प्रयोगशाला, नवाचार, खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाई, शिक्षक अभिभावक गोष्ठी व बच्चों को पोशाक में आने के लिए प्रेरित करना करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .