गंगा कॉलेज घाट से श्मशान घाट तक की कच्ची सड़क की मरम्मत शुरू

नगर परिषद बड़हिया की सक्रियता से गंगा कॉलेज घाट से श्मशान घाट तक जाने वाले कच्चे मार्ग को अब स्थायी रूप से सुधारे जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 22, 2025 6:30 PM
feature

बड़हिया

. नगर परिषद बड़हिया की सक्रियता से गंगा कॉलेज घाट से श्मशान घाट तक जाने वाले कच्चे मार्ग को अब स्थायी रूप से सुधारे जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस रास्ते की बदहाली और वर्षा ऋतु में कीचड़ व जलजमाव के कारण लंबे समय से स्थानीय नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार नगर परिषद से इस मार्ग के सुधार की मांग की गयी थी, क्योंकि यह रास्ता सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है. अंततः नगर परिषद ने इसपर संज्ञान लेते हुए युद्धस्तर पर कार्य शुरू करवा दिया. नगर परिषद की मुख्य पार्षद डेजी कुमारी ने बताया कि कच्ची सड़क पर ईंट गिराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके ऊपर गंगा बालू तथा मोरंग डालकर इसे मजबूत और समतल बनाया जायेगा, जिससे श्मशान घाट तक आवागमन सुगम हो सके. यह कार्य पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है. नगर परिषद के वार्ड पार्षद अमित शंकर ने बताया कि एक दिन पूर्व उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ स्थल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद स्थानीय समाजसेवी सुजीत कुमार ने इस मार्ग की दयनीय स्थिति की जानकारी दी थी, जिसके बाद त्वरित निर्णय लेते हुए कार्य प्रारंभ करवा दिया गया. उन्होंने आगे कहा हमारा प्रयास है कि किसी भी आपात स्थिति में या अंतिम संस्कार के समय लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. इसलिए अस्थायी रूप से इस सड़क को फिलहाल चलने योग्य बनाया जा रहा है और आगे इसे स्थायी सड़क में तब्दील करने की योजना है. हाल ही में हुई लगातार वर्षों से कारण घाट क्षेत्र में पानी भर गया था और रास्ता पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो गया था. शव यात्रा ले जाने में लोगों को भारी परेशानी हो रही थी, इसी कारण प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता दिखाई गयी. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस त्वरित कार्यवाही की सराहना की है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर इसी तरह प्रशासनिक तत्परता बनी रही तो भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version