राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने जनसंपर्क कर चुनाव में जीत का मांगा आशीर्वाद

राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने जनसंपर्क कर चुनाव में जीत का मांगा आशीर्वाद

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 6:47 PM
feature

मेदनीचौकी. लोकसभा चुनाव 2024 के मुंगेर संसदीय क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी कुमारी अनिता ने बुधवार को अपने नैहर गांव पहाड़पुर गांव से जनसंपर्क अभियान शुरू किया. पहाड़पुर गांव से ही अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान के लिए कुमारी अनिता का काफिला निकला जो हैवतगंज, नवटोलिया, झपानी, खावा, बसगढा, बंशीपुर, मेदनीचौकी, मेदनीचौकी बाजार, अमरपुर, भिड़हा, देवघरा, मिल्की, सलारपुर, रसुलपुर, बाहाचौकी, दुर्गापुर, सुंदरपुर, हेमजापुर, लगमा आदि लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों में जाकर लोगों से अपनी जीत की अपील की. इस दरमियान लोगों की समस्याओं को सुना और जीत का आशीर्वाद मिलने पर उन समस्याओं के समाधान की बात कही. महिला प्रत्याशी होने के कारण जनसंपर्क अभियान में सभी गांव की महिलाओं ने फुल माला पहना कर स्वागत किया. महिला वोटर से प्रत्याशी कुमारी अनिता जल्दी घुल मिल जा रही थी. वोटरों ने जनसंपर्क के दौरान कुमारी अनिता को जीत दिलाने को लेकर आश्वस्त किया. जनसंपर्क में चल रहे समर्थकों ने क्षेत्र के वोटरों को नारा लगा जागरूक किया और लालटेन चुनाव चिन्ह पर वोट देकर जीत दिलाने का अह्वान किया. समर्थकों का कहना था कि ये पुराने युग का लालटेन नहीं है, ये नये जमाने का एलईडी लालटेन है एक बार मौका दे दीजिए इस संसदीय क्षेत्र में रोशनी करके दिखा देगी. जनसंपर्क अभियान में समर्थकों में संदीप पटेल, अमरदीप कुमार, पूर्व मुखिया अनंत कुमार आनंद, जेपी उर्फ जयप्रकाश, प्रभात कुमार, धनंजय कुमार यादव, जीवराज कुमार, अविनाश कुमार, अजीत कुमार, पिंकू कुमार, पूर्व मुखिया रंजन मेहता, राणा रंजीत, अमीत कुमार, सुमीत कुमार इत्यादि सैकड़ों समर्थक मौके पर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version