सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम से होगा राजद का चुनावी शंखनाद
बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 11, 2025 6:30 PM
लखीसराय और सूर्यगढ़ा में बदलेगा सियासी समीकरण14 को लखीसराय तो 15 को सूर्यगढ़ा विधानसभा में होगा कार्यक्रम
लखीसराय.
बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में राजद ने सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम के माध्यम से चुनावी शंखनाद का बिगुल फूंकने की योजना बनायी है. जिसके तहत लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 14 मई को नया बाजार स्थित सम्राट अशोक भवन में तथा सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 15 मई को गढ़ी विशनपुर स्थित होटल बुद्धा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसे लेकर पूर्व विधायक फुलेना सिंह की अगुवाई में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. जिसे लेकर पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताया कि भाजपा के लंबे समय से विधायक रहने के बाद अब जनता बदलाव के मूड में है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिले समर्थन से यह स्पष्ट हो गया है कि लोग राजद की ओर उम्मीद भरी नज़रों से देख रहे हैं.श्री सिंह ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मंत्री एवं सांसद सुधाकर सिंह, विधायक अमर पासवान, पूर्व विधायक सतीश कुमार, राजद की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती, प्रो. खालिद और युवा राजद के डॉ. रविकांत मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे. इसके अलावा, जिला कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष एवं कमेटी, पंचायत अध्यक्ष एवं कमेटी, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं कमेटी, बूथ अध्यक्ष एवं कमेटी तथा विधानसभा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. श्री सिंह ने बताया कि आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गांव स्तर पर जनसंपर्क और कार्यकर्ता संवाद से लोगों को जोड़ने का काम भी जारी है. उनका दावा है कि इस बार राजद क्षेत्र में मजबूत वापसी करेगा और जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा. ””सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम”” के माध्यम से राजद न केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास कर रहा है, बल्कि सत्ता विरोधी लहर का लाभ उठाते हुए अपनी पुरानी जमीन वापस पाने की रणनीति पर काम कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .