सड़क की हालत खराब, रेलवे कर्मचारियों को परेशानी

सड़क की हालत खराब, रेलवे कर्मचारियों को परेशानी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 16, 2025 6:22 PM
an image

लखीसराय. क्षेत्र के सबसे पुराने किऊल स्टेशन के समीप सड़क की बदहाली वर्षों से देखी जा रही है. रेलकर्मी भी सड़क की बदहाली पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करते है. उनके बच्चों के स्कूली बस या उनके परिजनों का आवागमन रेल सड़क से होता है. जगह-जगह रेल सड़क में गड्ढा हो चुका है. गड्ढे के कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस सड़क से होकर ऑटो, ई-रिक्शा सवारी लेकर चानन की ओर आवागमन करते रहते हैं. बरसात में सड़क के गड्ढे में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. रेल यूनियन के लोगों ने भी रेलवे की सड़क की बदहाली काे कभी मुद्दा नहीं बनाया. गर्मी के दिनों में सड़क से गुजरते वाहनों के धूल उड़ने से कॉलोनी वासियों का जीना दुश्वार हो जाता है. गर्मी के दिनों में कॉलोनी के क्वार्टर में धूल से कमरा में रखे समान एवं कपड़ा सहित खाने का समान आदि खराब हो जाते हैं, लेकिन इस तरह की समस्या को लेकर आज तक कोई भी रेल यूनियन ने इसे मुद्दा नहीं बनाया है. आरएमएस के सामने से होकर एईएन कार्यालय एवं रेल पुल के नीचे होते आईओडब्लू ऑफिस होकर किऊल रोड में मिलने वाली सड़क पर कही भी पिच दिखायी नहीं देता है. सभी रोड में बड़े बड़े गड्डे बन गये हैं. बरसात के दिनों में इस सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है.

रेलवे की सड़क से बिहार सरकार व रेल विभाग को मिलता राजस्व

बोले अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version