रोटेरियन क्लब ने मनाया डॉक्टर्स डे

रोटेरियन क्लब ने मनाया डॉक्टर्स डे

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 2, 2025 9:24 PM
an image

लखीसराय. संध्या रोटरी क्लब व रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में थाना चौक के समीप ममता क्लीनिक में मंगलवार को डाक्टर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर रोटरी क्लब लखीसराय के चार्टर प्रेसिडेंट सह रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, रोटरी क्लब के पूर्व सत्राध्यक्ष सह चेयरमेन रेडक्रॉस सोसायटी रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, डॉ संतोष कुमार, रोटेरियन सह रेडक्रॉस सोसायटी वाइस चेयरमेन अरविंद कुमार भारती, रोटेरियन पुष्पा सिंह, शांति देवी, अजीत कुमार आदि ने डॉ विधानचंद्र राय व डॉ केके सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. बता दें कि मानवता की सेवा में समर्पित चिकित्सा जगत के महान चिकित्सक डॉ विधानचंद्र राय के जन्मदिवस को पूरे देश में ””””डाक्टर्स डे ”””” के तौर पर मनाया जाता है. मौके पर डॉ रामानुज प्रसाद सिंह ने भारत रत्न डॉ विधानचंद्र राय के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपना विचार व्यक्त किया. संयोगवश ख्याति प्राप्त न्यूरो फिजिशियन डॉ केके सिन्हा का भी जन्म इसी शुभ दिवस में होने के कारण उन्हें भी इस अवसर पर विशेष तौर पर याद किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने चिकित्सा सेवा को मानवता की अनमोल सेवा के तौर पर याद करते हुए इस सेवा से जुड़े तमाम लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version