विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाह सौ बीएलओ का होगा वेतन बंद
डीडीसी सुमित कुमार ने शनिवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 5, 2025 9:25 PM
सूर्यगढ़ा.
डीडीसी सुमित कुमार ने शनिवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी के साथ डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, सूर्यगढ़ा प्रखंड में गहन पुनरीक्षण कार्य की देखरेख के लिए नियुक्त किये गये वरीय पदाधिकारी शशांक कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप आदि मौजूद रहे. बैठक में सभी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा हुई. बीएलओ को निर्देश दिया गया कि चुनाव आयोग द्वारा सीधे कार्य पर नजर रखी जा रही है. आप मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवा कर सभी दस्तावेजों को चुनाव आयोग के एकिनेट यूनिट पोर्टल पर अपलोड करें. कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ का वेतन बंद किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि सूर्यगढ़ा प्रखंड में सौ बीएलओ ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक एक भी गणना प्रपत्र को एकिनेट पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है. ऐसे बीएलओ का वेतन बंद होगा. बैठक में सभी बीएलओ को कार्य में तेजी लाने की सख्त चेतावनी दी गयी. बीडीओ ने बताया कि सभी मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र का वितरण किया जा चुका है.
मतदाता सूची पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अर्पित आनंद ने की. बैठक में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की गयी. बीडीओ ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव आयोग के इस महत्वपूर्ण अभियान की सफलता के लिए सहयोग का आग्रह किया. पदाधिकारियों ने संबंधित राजनीतिक दलों को उनके बीएलए के माध्यम से मतदान केंद्र के बीएलओ को अपेक्षित सहयोग किये जाने को कहा. साथ ही विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की सूचना को ले उनके स्तर से भी मतदाताओं के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गयी. चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत यह बैठक अहम मानी जा रही है. इसमें बूथों की अद्यतन सूची और अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी सभी प्रतिनिधियों को दी गयी. साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे जायेंगे, ताकि कोई तकनीकी या व्यावहारिक चूक न रह जाय. वहीं इससे पहले प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन 25 से 26 जून के बीच कराया गया. इसके उपरांत बूथों का प्रारूप तैयार कर 30 जून को प्रकाशित कर दिया गया है.आयोग ने छह जुलाई तक इन पर दावा-आपत्ति की समय सीमा तय की है. आठ जुलाई तक सभी आपत्तियों का निपटारा करना है. प्रखंड के सभी बीएलओ की नियुक्ति और गणना फॉर्म की समीक्षा का काम भी जारी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुगम बनाने में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी जरूरी है. बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिक राम, लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष हरिकांत पासवान, रंजय कुमार उर्फ मनोहर, रौशन कुमार, शिव शंकर सिंह एवं सभी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .