Home बिहार लखीसराय राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति परीक्षा में सपना व अनामिका को मिली सफलता

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति परीक्षा में सपना व अनामिका को मिली सफलता

0
राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति परीक्षा में सपना व अनामिका को मिली सफलता

कजरा.

थाना क्षेत्र अंतर्गत अरमा गांव स्थित मध्य विद्यालय अरमा की दो छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. विद्यालय की अष्टम वर्ग की छात्राएं सपना भारती और अनामिका कुमारी ने राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त कर गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया है. अरमा गांव निवासी सतीश कुमार की पुत्री सपना भारती ने इस परीक्षा में 200 में से 120 अंक प्राप्त किया. जबकि दूसरी ओर राधेश झा की पुत्री अनामिका कुमारी ने 200 में से 98 अंक प्राप्त किया है. इन दोनों की सफलता पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोकानंद सिन्हा ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद छात्राओं ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सपना और अनामिका को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरा अरमा गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version