जिले में कुल सात आरोग्य आयुष्मान मंदिर को मिला एनक्यूएएस का दर्जा
जिले के साथ राज्य में समुदाय को स्वास्थ्य सेवा देने में आरोग्य आयुष्मान मंदिर वरदान साबित हो रहा है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 2, 2025 7:20 PM
लखीसराय.
जिले के साथ राज्य में समुदाय को स्वास्थ्य सेवा देने में आरोग्य आयुष्मान मंदिर वरदान साबित हो रहा है. यहां सिर्फ इलाज ही नहीं बल्कि किसी भी बीमारी के लिए उचित प्रबंधन भी मिलता है. मसलन लोगों को प्राथमिक इलाज एवं दवा तो मिलता ही है, साथ ही उससे बचने लिए जागरूक भी किया जाता है. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा कहते हैं लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवा के गुणवत्ता में सुधार के लिए जिले के सात आरोग्य आयुष्मान मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र) राज्यस्तरीय राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) दिया गया है. राज्य स्तरीय प्रमाण-पत्र मिलने के बाद सभी केंद्र पर राष्ट्रीय स्तरीय के लिए भी तैयारी चरम पर है, जिसके मिलने की हमें पूरी उम्मीद है. डीपीसी सुनील कुमार ने बताया कि जिस सात आरोग्य आयुष्मान मंदिर को एनक्यूएएस है, उनमें जानकीडीह, तरहारी, बिलौरी, वलीपुर, रामनगर बरतारा, दरियापुर व खावा शामिल है. इनमें सबसे अधिक अंक 91 जानकीडीह आरोग्य आयुष्मान मंदिर को प्राप्त हुआ है. वहीं दरियापुर एवं खावा को 87-87 अंक प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरोग्य आयुष्मान मंदिर पर इलाज एवं जांच दोनों मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं निम्न हैं. जिसमें प्रसव पूर्व एएनसी जांच, पांच साल तक के बच्चों की स्वास्थ्य सुविधा, किशोरावस्था स्वास्थ्य सुविधा, परिवार नियोजन, संचारी रोग व गैर संचारी रोग आदि शामिल है. स्क्रीनिग एवं प्रबंधन प्रदान की जाने वाली सुविधा निम्न हैं. नाक, कान एवं गला, मानसिक स्वास्थ्य, दंत चिकित्सा आपातकालीन सेवा, वृद्धजनों की स्वास्थ्य सेवा और नेत्र आदि की स्क्रीनिंग की सुविधा मिलती है एवं जरुरत पड़ने पर निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .