गुरु पूर्णिमा पर निकाली गयी श्री साईं पालकी यात्रा

गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर से श्री साईं पालकी यात्रा निकाली गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 10, 2025 6:15 PM
an image

लखीसराय.

गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर से श्री साईं पालकी यात्रा निकाली गयी. यात्रा सुबह आठ बजे साईं मंदिर प्रांगण से निकलकर थाना चौक मेन रोड होते हुए पुन: साईं मंदिर पहुंची. इस दौरान श्री साईं पालकी यात्रा में बच्चे, महिला व पुरुष शामिल हो साईं बाबा के भजन पर झूमते गाते चल रहे थे. मंदिर समिति के सदस्य गंगा राम ने बताया कि सभी साईं भक्त अपने गुरु के रूप में साईं बाबा को पूजते हैं. साईं पताका, साईं पट्टी और सिर पर पगड़ी बांध कर बाबा की पालकी यात्रा में भक्त जयकारा लगाते चल रहे थे. गुरुवार को दिन भर साईं मंदिर में साईं सच्चरित्र का पाठ किया गया. वहीं संध्या में आरती के उपरांत खीर का भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर साईं मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था. उन्होंने बताया कि आज के दिन से महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा का तीन दिवसीय उत्सव मनाया जाता है. आज भी लाखों करोड़ों लोग साईं बाबा में अपनी आस्था रखते हैं. साईं बाबा मंदिर में भी बाबा ने चमत्कार दिखा है. जिससे साईं बाबा के भक्तों की आस्था लखीसराय साईं मंदिर में बढ़ती जा रही है. गुरुवार का दिन साईं बाबा का विशेष दिन है. साईं भक्तों का मानना है कि गुरुवार के दिन साईं बाबा के दरबार में जो भी भक्त हाजिरी लगाता है उसकी मनोकामनाएं पूरी होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगा राम सहित रामानुज प्रसाद सिंह, संजू शर्मा, अमोद कुमार, रश्मि, निर्मला देवी, पीयूष कुमार, विनोद जी, शांति देवी, अमित शर्मा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version