दाल में गिरी छिपकली, खाने के बाद परिवार के छह सदस्य बीमार

दाल में गिरी छिपकली, खाने के बाद परिवार के छह सदस्य बीमार

By DHIRAJ KUMAR | April 18, 2025 7:31 PM
feature

बड़हिया. प्रखंड के पाली गांव में शुक्रवार को एक घर में भोजन तैयार करते समय दाल के बर्तन में एक छिपकली गिर गयी. जिसकी जानकारी नहीं होने पर जब घर के सदस्यों ने खाना खाया तो परिवार के आधा दर्जन लोगों की तबीयत खराब हो गयी. जिन्हें तत्काल परिजनों द्वारा शेखपुरा ले जाकर इलाज कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कंत महतो के घर में भोजन तैयार किया जा रहा था. खाना बनाते समय दाल के में एक छिपकली गिर गयी, जिसका पता परिवार को नहीं चल सका. सभी परिजनों ने ग्रहण कर ली, उसके बाद परिवार के छह सदस्य अस्वस्थ हो गये. हालांकि किसी में भी उल्टी या गंभीर लक्षण नहीं दिखायी दिये, लेकिन भोजन करने के बाद हल्की बेचैनी और घबराहट महसूस होने लगी. स्थिति को गंभीरता से लेते हुए परिवार के लोग तुरंत शेखपुरा स्थित एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां सभी की जांच की गयी और आवश्यक दवा दी गयी. स्थानीय चिकित्सक के अनुसार, छिपकली गिरने के कारण भोजन में हल्का विषाक्त प्रभाव हो सकता है, जो समय पर इलाज से नियंत्रित किया जा सकता है. सौभाग्यवश किसी की स्थिति गंभीर नहीं हुई और सभी का स्वास्थ्य अब सामान्य बताया जा रहा है. घटना के बाद गांव में चिंता का माहौल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version