धान के कटोरे में सोयाबीन एवं लाल टमाटर की पैठ

जिले के धनहर क्षेत्र में नकद एवं महंगा फसल की सेंधमारी शुरू हो गया है. लखीसराय, रामगढ़ चौक एवं पिपरिया प्रखंड में महंगा एवं नगद फसल सोयाबीन की खेती किसानों द्वारा किया जा रहा है. आच्छादन फसल होने के कारण किसानों को सोयाबीन को खेती काफी कम लागत में हो रही है.

By ABHAY KUMAR | June 26, 2025 10:03 PM
an image

कृषि विभाग द्वारा निशुल्क में दिया जा रहा 25 किलो सोयाबीन का बीज

इन क्षेत्रों लाल टमाटर की भी होती है जमकर खेती

इस बार बाढ़ आने के बाद की जायेगी सोयाबीन की खेती

10 पंचायत में नौ गांव को बनाया गया है क्लस्टर

सदर प्रखंड की कुल 10 पंचायत में नौ गांव को क्लस्टर बनाकर वहां के किसानों को निशुल्क में सोयाबीन के बीज उपलब्ध कराया गया है. एक किसान को एक एकड़ में सोयाबीन की खेती के लिए 25 किलो बीज उपलब्ध कराया गया है. गढ़ी बिशनपुर के रेहुआ, साबिकपुर के साबिकपुर, बालगुदर के बालगुदर, अमहरा के बभनगावा, मोरमा के डिहरा समेत सभी नौ पंचायत के नौ गांवों को क्लस्टर बनाकर बीच का वितरण किया गया है. सदर प्रखंड के साबिकपुर, बालगुदर, डीहरा समेत अन्य दो गांव के क्लस्टर के किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया है. हल्की मिट्टी यानी बलुआई मिट्टी में सोयाबीन की खेती होने का अधिक चांस होता है, क्योंकि ऐसे खेत में पानी बरसने के बाद पानी तुरंत सुख जाता है.

दियारा क्षेत्र पिपरिया प्रखंड के विभिन्न गांव के किसान अधिक रकबा में सोयाबीन की खेती करते है. यहां के किसानों का कहना है कि गंगा एवं किऊल नदी के बीच ही उन लोगों का खेत है. अगर बाढ़ का पानी खेत में प्रवेश नहीं करे तो उन्हें पूरे साल सभी घरेलू खर्च के लिए अन्य फसल की जरूरत नहीं है. यहां के एक किसान तीन-तीन एकड़ में सोयाबीन की खेती करते है, लेकिन बाढ़ का पानी किसानों के लिए तबाही लेकर पहुंचता है और सब कुछ अपने साथ बहाकर ले जाता है.

अन्य फसल के मुकाबले तीन से चार गुना अधिक किसानों को आय देती है. किसान का अगर यह फसल संभल जाय तो किसान खुशहाल हो सकते है. सबसे कम क्वालिटी का सोयाबीन को बिक्री आठ से दस हजार प्रति क्विंटल की बिक्री होती है. जबकि अच्छी क्वालिटी की सोयाबीन 14 से 16 हजार रुपये प्रति क्विंटल विक्री होती है. कम से कम 24 मन प्रति एकड़ सोयाबीन की उपज होती है. जबकि किसानों को निशुल्क में बीज और छिड़काव के लिए दवा कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान को कम से कम लागत में अधिक से अधिक आय की प्राप्ति होती है.

जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि हल्का मिट्टी एवं ऊपरी सतह वाले खेत वाले गांव को क्लस्टर का चुनाव करते हुए किसानों को निशुल्क में एक एकड़ के लिए 25 किलो सोयाबीन की बीज उपलब्ध कराया गया है. साथ ही छिड़काव के लिए दवा भी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. सोयाबीन की खेती के लिए गहरा खेत एवं केबाला मिट्टी पर्याप्त नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version