बभनगामा में नाग पंचमी पर होती विशेष पूजा
बभनगामा में नाग पंचमी पर होती विशेष पूजा
लखीसराय. जिले के सदर प्रखंड के बभनगामा में नागपंचमी पूजा का विशेष महत्व है. इस तरह की पूजा जिले में कहीं नहीं होती है. वर्षों पुराना प्राचीन काल के मंदिर में नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा परंपरा के अनुसार होती है. इस मंदिर के पुजारी पुश्त दर पुश्त पूजा पाठ करते आ रहे हैं. मंदिर में नागपंचमी के दिन सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो जाता है. मंदिर में नागदेव के लिए एक परिवार के किसी एक सदस्य के यहां से दूध मंगाया जाता है. यह वर्षों से होते आ रहा है. मंदिर में दूध देने वाले सदस्य के एक व्यक्ति मृत्युंजय सिंह ने बताया कि नाग पंचमी में नाग देव के लिए उनके ही परिवार के किसी एक सदस्य पूजा के लिए दूध देते हैं. शाम को नागदेव के लिए मिट्टी के बर्तन में दूध रखा जाता है.
नाग पंचमी की पूजा देखने के लिए दूर-दूराज से आते लोग
नाग पंचमी के दिन शेखपुरा, जमुई, मुंगेर जिला के लोग बभनगामा पूजा देखने मंदिर पहुंचते हैं. कई रेहड़ी-पटरी वाले और स्टॉल आदि भी यहां अपनी दुकानें लगाते हैं. शाम तक लोगों की भीड़ मेले का रूप ले लेती है. पड़ोसी गांव के लोग नागपंचमी की पूजा देखने यहां इकट्ठा होते हैं. कहा जाता है कि यहां डेढ़ सौ साल से भी अधिक समय से नाग की पूजा की जाती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है