– परिजनों ने पुलिस को गोली मारने वाला का बताया नाम, एक गिरफ्तार छातापुर थानाक्षेत्र के सोहटा पंचायत स्थित गिरिधरपट्टी बाजार के समीप रविवार की देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो गोली लगने से बुरी तरह जख्मी को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सोहटा पंचायत वार्ड संख्या 08 निवासी 50 वर्षीय कमलेश्वरी उरांव पिता स्व टेनू उरांव के रूप में हुई है. सदर अस्पताल सुपौल में सोमवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. मौत की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर सूचना के बाद एएसएचओ मो साहिद दलबल के साथ सोमवार की सुबह घटना स्थल एवं मृतक के घर पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली. मृतक की पत्नी राजो देवी ने बताया कि उनके पति रविवार शाम गिरिधरपट्टी के समीप एक शादी समारोह में गए थे. रात्रि करीब आठ बजे उसका पुत्र जितेन कुमार ने घर आकर बताया कि पिता गोली मार दिया गया है और वे लहुलुहान अवस्था में सड़क पर गिरे हुए हैं. घर के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और जख्मी को उठाकर पहले घर लाया गया. फिर उपचार के लिए उन्हे सीएचसी छातापुर ले गये. सीएचसी से चिकित्सक ने जख्मी की नाजुक स्थिति देखकर उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. सुपौल से भी बेहतर इलाज के लिए उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन मधेपुरा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बताया कि जख्मी हालत में घर लाने के बाद पति ने गोली मारने वालों का नाम बताया है. यह भी बताया था कि आरोपियों से एक कट्ठा जमीन बेचने की बात हुई थी. परंतु आरोपियों ने नशीला पदार्थ का सेवन करवाकर धोखे से सारी जमीन लिखवा ली थी. जमीन का रुपया मांगने पर खरीददार टाल-मटोल कर रहा था. रुपया देने में आनाकानी कर रहे जमीन खरीदारों ने उन्हे गोली मार दिया. मृतक को चार पुत्र व एक पुत्री है और सभी नाबालिक है. कहते हैं चिकित्सक सीएचसी छातापुर में उपचार करने वाले चिकित्सक डॉ शशि शंकर के अनुसार जख्मी को दो गोली लगी थी. बाएं पैर के घुटने के करीब तथा बाएं हाथ की बाजू पर गोली लगी थी और जख्म से काफी रक्तस्राव हो रहा था. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक को दो गोली मारी गई थी. शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लिए गए एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें