वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत अनुमंडल अस्पताल सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी की अध्यक्षता में एएनएम बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिनमें टीकाकरण, माइक्रो प्लान, खसरा के छूटे हुए बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण, डेंगू और कालाजार की रोकथाम व एचआईवी जागरूकता जैसे विषय शामिल थे. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ अर्जुन चौधरी ने कहा कि टीकाकरण अभियान की गति तेज करनी होगी ताकि कोई बच्चा खसरा जैसी बीमारियों से वंचित न रहे. इसके लिए माइक्रो प्लान को सही तरीके से क्रियान्वित करने की आवश्यकता है. डॉ चौधरी ने डेंगू से बचाव के लिए उपस्थित एएनएम को विशेष निर्देश दिए. डॉ चौधरी ने जानकारी दी कि डेंगू की जांच के लिए विशेष किट्स उपलब्ध कराई गई हैं, और संभावित रोगियों के इलाज के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है, ताकि बेहतर और सुरक्षित इलाज सुनिश्चित किया जा सके. इस मौके पर बीएचएम विवेक रंजन, सुशील कुमार, रामविलास पंडित, नागेश्वर प्रसाद, विपिन ठाकुर समेत दर्जनों एएनएम उपस्थित रही.
संबंधित खबर
और खबरें