रानीपट्टी वितरणी नहर के किनारे युवक का मिला शव

कुछ दूरी पर पानी में एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी मिली

By RAJEEV KUMAR JHA | August 5, 2025 8:13 PM
an image

कुछ दूरी पर पानी में एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी मिली छातापुर. थानाक्षेत्र के डहरिया पंचायत स्थित डब्लूपीयू भवन के समीप रानीपट्टी वितरणी नहर के किनारे मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पाया गया. शव से कुछ दूरी पर पानी में एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी गिरी हुई थी. मंगलवार सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर औंधे मुंह गिरे शव पर पड़ी और पुलिस को इसकी सूचना दी गई, सूचना के बाद थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, पुअनि संदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार भी पहुंचे और मामले को लेकर आवश्यक जानकारी ली. मृतक के के जेब में रहे पर्स व मोबाइल को बरामद किया गया. पर्स में रहे आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड से मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिकियाही बरहकुरवा निवासी 30 वर्षीय मो वसीम के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक की पत्नी मनीषा खातून सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना था. जानकारी के बाद मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, डहरिया के मुखिया संजीत कुमार चौधरी स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. देखते ही देखते स्थल पर सैकड़ों लोग जुट गये. शव मिलने को लेकर जीतनी मुंह उतनी बातें हो रही थी. हालांकि एसडीपीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रहा है. परिजन के आवेदन के आलोक में एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 16 स्थित मायके में रह रही पत्नी ने बताया कि उसके पति रात्रिकाल बाइक से छातापुर आ रहे थे. रास्ते में रहे पति से करीब नौ बजे मोबाइल पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप छातापुर पहुंचने वाले हैं. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. वहीं क्षतिग्रस्त बाइक बरामद कर घटना की छानबीन में जुट गई है. मृतक वसीम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके छोटे छोटे पांच बच्चे भी हैं जिसके सिर से पिता का साया छीन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version