वीरपुर. भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर में सोमवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम ने नेपाल से शराब पीकर लौट रहे तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसएसबी बीओपी कैंप के समीप की गई. पकड़े गए तीनों युवकों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के बाद उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. विभागीय निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल से लौट रही भीड़ में महिलाओं के साथ ये तीन युवक भी थे, जो शराब के नशे में झूमते पाए गए. जांच में पुष्टि होते ही उन्हें हिरासत में लेकर सुपौल स्थित उत्पाद कार्यालय भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत भीमनगर में प्रतिदिन मद्यनिषेध चेकिंग कैम्प लगाया जाता है, जहां नेपाल से लौटने वालों की जांच की जाती है. शराब के नशे में पाए जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाती है. गिरफ्तार सभी युवक बलुआ थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं. महिलाओं ने किया हंगामा पकड़े गए युवकों के साथ आई महिलाओं ने अपने परिजनों को छुड़ाने के लिए हंगामा किया और पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई पूरी की और उन्हें थाने भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून के तहत किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में शराब के अवैध प्रवेश व सेवन पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. आवश्यक हुआ तो सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान और तेज किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें