काजल कुमारी सिंह बनीं राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव

क्षेत्र में हर्ष का माहौल

By RAJEEV KUMAR JHA | August 5, 2025 8:18 PM
an image

-क्षेत्र में हर्ष का माहौल करजाईन. राघोपुर प्रखंड के करजाईन निवासी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे स्वर्गीय विक्रम सिंह की पुत्रवधू व पटना स्थित मेदांता अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट डॉ नीरज सिंह की पत्नी काजल कुमारी सिंह को उनकी सक्रियता और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है यह मनोनयन राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल द्वारा किया गया. उन्होंने काजल सिंह को मनोनयन पत्र सौंपते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि काजल कुमारी सिंह अपनी प्रतिबद्धता, ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता से महिला संगठन को प्रदेश स्तर पर सशक्त बनाएंगी. अपने मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए काजल कुमारी सिंह, जिन्हें लोग अनु सिंह के नाम से भी जानते हैं, ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान की बात है. मेरा लक्ष्य है कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को सत्ता तक पहुंचाकर तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाऊं. मैं पूरी निष्ठा से पार्टी के विस्तार और सशक्तिकरण के लिए कार्य करूंगी. उनके मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. पूर्व मंत्री एवं विधायक कुमार सरबजीत, पूर्व मंत्री व विधान पार्षद अब्दुल वारी सिद्दीकी, एमएलसी अजय कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version