कालाजार उन्मूलन के लिए जिले में किया जायेगा छिड़काव

जिले में कालाजार से उन्मूलन के लिए आगामी 21 जुलाई से जिले में सिंथेटिक पाउडर का छिड़काव किया जाना है. इसके लिए बुधवार को जिले की टीम को जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नरेंद्र कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 16, 2025 7:27 PM

तीन प्रखंडों में किया जाना है सिंथेटिक पाउडर का छिड़काव

छिड़काव के लिए जिले की टीम को दिया गया प्रशिक्षण

लखीसराय. जिले में कालाजार से उन्मूलन के लिए आगामी 21 जुलाई से जिले में सिंथेटिक पाउडर का छिड़काव किया जाना है. इसके लिए बुधवार को जिले की टीम को जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नरेंद्र कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. छिड़काव कार्य जिले के तीन प्रखंड सदर लखीसराय, सूर्यगढ़ा एवं पिपरिया में किया जाना है.

जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नरेंद्र कुमार ने बताया कि कालाजार बालू मक्खी के काटने से होता है. बालू मक्खी प्रायः नमी वाले जगहों पर पनपता है, इसलिए अपने घर के अंदर एवं बाहर नमी न होने दें साथ ही साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें. इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर घर के दीवार मिट्टी के बने हैं तो उनमे जो दरार आ जाती है, उसे भरकर रखें, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि इन दरारों में नमी आ जाती है एवं मच्छर पनपने लगते हैं. साथ ही घर में सोने के समय मच्छर दानी का जरूर प्रयोग करें.

कालाजार को समाप्त करने के लिए विभाग पूरी तरह से दृढ़ संकल्प है. इसके लिए ही समय-समय पर इस बीमारी से बचने के लिए छिड़काव किया जाता है. कालाजार का मुख्य लक्षणों में बुखार, वजन कम होना, एनीमिया एवं लीवर में सूजन होना है. इस बीमारी से बचने के लिए समय पर उपचार होना अति महत्वपूर्ण है, जो सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ सदर अस्पताल में भी हो सकते है. अगर इस तरह के लक्षण महसूस होने लगे तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए जरूर जायें. मौके भीडीसीओ भगवानदास, शालिनी कुमारी, पीरामल के जिला लीड राहुल कुमार, ललिता कुमारी, भीबीडीएस विनोद कुमार एवं दिलीप कुमार मालाकार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article