पूर्णिया. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची में कुल 32374 छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया है. इनमें कला संकाय में 25183 और साइंस-कॉमर्स में 7191 आवेदक शामिल हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि की ओर से सीमांचल के 34 कॉलेजों में 52 हजार 200 सीटों के लिए यह नामांकन लिया जा रहा है. 59 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन अप्लाइ किया है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. नवनीत कुमार और समर्थ पोर्टल के नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन सागर सफलतापूर्वक नामांकन सुनिश्चित कराने में जुटे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें