बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने ली पावर ग्रिड के कार्य की जानकारी

बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने ली पावर ग्रिड के कार्य की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:31 PM
an image

लखीसराय. शहर के प्राचीनतम विद्यालय बालिका विद्यापीठ द्वारा विगत दिनों आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कक्षा नौवीं से 11वीं तक के 34 छात्र-छात्राओं को पावर ग्रिड सब स्टेशन का सोमवार को शिक्षण भ्रमण कराया गया. विद्यालय के प्राचार्य कविता सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ शिक्षक संजीव श्रीवास्तव, भौतिक विज्ञान के शिक्षक अनुभव सिंह, पवन सिंह एवं विज्ञान की शिक्षिका अंजनी कौशिक के साथ पावर ग्रिड सब स्टेशन पहुंचने पर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. बच्चों को सुरक्षा किट पहनाकर पूरे सब स्टेशन का भ्रमण कराया गया. जहां पावर ग्रिड के सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर चंदन कुमार ने पावर ग्रिड से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि पावर ग्रिड क्या है. यह किस प्रकार से काम करता है. उन्होंने यह भी बताया कि मौजूद सब स्टेशन परिसर में कई ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं. जिससे लखीसराय क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता उल्लेखनीय है एवं वे बिहार सरकार को भी बिजली उपलब्ध करवाते हैं. वहीं पावर ग्रिड के मैनेजर ऋतुराज ने आरेख के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को बिजली के उत्पाद एवं उसके वितरण की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझाया. उपस्थित छात्र-छात्राओं से बिजली से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये. इस दौरान सभी बच्चे उत्तर देते हुए उत्साहित नजर आये. इस दौरान पावर ग्रिड के उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों ने पावर ग्रिड के क्षेत्र में करियर बनाने की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि पीजी व बीटेक के बाद गेट(जीएटीई) परीक्षा पास करके इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. अंत में प्राचार्य श्रीमती सिंह एवं विज्ञान के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के अंदर भौतिक विज्ञान की रोचकता बढ़ाने की मंगल कामना करते हुए पावर ग्रिड परिवार का धन्यवाद ज्ञापन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version