सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ छात्रओं ने ली सामूहिक शपथ
महिला व बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के सहयोग से लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामनगर में छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 31, 2025 7:14 PM
लखीसराय
. महिला व बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के सहयोग से लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामनगर में छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि आज अहिल्याबाई होलकर का जन्मदिन है जो महिलाओं के सशक्तिकरण का उदाहरण है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए चलायी जा रही योजना जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण, अल्पावास, पुनर्वास, पालनाघर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. किसी अपरिचित से संपर्क न करने का सलाह दी गयी और न ही फेसबुक वॉट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करने का सलाह दी गयी. वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है. जिसे हम सभी को मिलकर दूर करना है. बाल विवाह रोकथाम हेतु सरकार ने कानून बनाया है. जिसका पालन भी हम सभी को मिलकर करना है. अन्यथा जुर्म के भागी बनना पड़ सकता है. महिला या किशोरी अपनी मदद के लिए टोल फ्री 181 का सहारा ले सकते हैं. जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के अप्रतिम उदाहरण त्याग, करुणा, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए संकल्पित पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी का जन्मदिन है, उनके जन्मदिन सभी छात्रा और महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है. जिसका पति, बेटा, बेटी, ससुर व दामाद सभी खत्म हो गया फिर भी टूटी नहीं, हिम्मत नहीं हारी बल्कि राज्य की बागडोर अपने हाथों में लेकर अच्छी तरह से राज्य को चलायी. सती प्रथा जैसे सामाजिक कुरीति का भी उन्होंने प्रतिकार किया. विधवा महिला को संपति पर अधिकार दिलाया, महिला सेना का गठन किया, रोजगार के लिए सूरत के बुनकरों को महेश्वर बुलाया, अनेकों मंदिरों का निर्माण, जिर्णोद्धार धर्मशाला, कुआं पोखर का निर्माण करवाया. न्याय के लिए अपने बेटों तक को नहीं छोड़ा इसलिए आज उनके जन्मदिन के अवसर पर सभी छात्राओं को प्रेरणा लेना है कि उनके जन्मदिन के अवसर पर शपथ लें कि मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और सशक्त होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को निभायेंगे. मौके पर विद्यालय के वार्डन सह शिक्षिका रिमझिम कुमारी, एमटीएस गौतम कुमार, छात्रा गीता कुमारी, अनुष्का कुमारी, काजल कुमारी, चांदनी कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद रहे. अंत में बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ भी दिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .