चोरी का प्रयास कर रहा था किशोर, लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
स्थानीय बाजार में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं के बाद इस पर अंकुश लगाना पुलिस के समक्ष चुनौती बन गया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 23, 2025 9:51 PM
सूर्यगढ़ा.
स्थानीय बाजार में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं के बाद इस पर अंकुश लगाना पुलिस के समक्ष चुनौती बन गया है. लगातार प्रयास के बाद भी पुलिस को चोर को पकड़ने में सफलता नहीं मिल रही थी. हालांकि सोमवार की तड़के लगभग साढ़े तीन बजे सूर्यगढ़ा बाजार में सरकारी बस पड़ाव के समीप चोरी का प्रयास करते एक 16 वर्षीय किशोर को प्राइवेट पहरेदार की मदद से पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया. चोरी का प्रयास कर रहा किशोर पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा स्थित अपने ननिहाल में रहता है. वह मूल रूप से भागलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की तड़के सूर्यगढ़ा बाजार में सरकारी बस पड़ाव के समीप एक मकान की पहली मंजिल पर द मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक से सटे किराना की थोक दुकान में किशोर चोरी के प्रयास में था. वह दुकान के छत पर लगे सीमेंट के चदरा पर चढ़ा हुआ था. सूर्यगढ़ा बाजार में निजी पहरेदार को इसकी भनक मिली. उसने बाजार में ड्यूटी कर रहे अन्य चौकीदार की मदद से चोरी का प्रयास कर रहे हैं किशोर को पकड़ लिया. बाद में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद सूर्यगढ़ा थाना की गश्ती पुलिस घटनास्थल पहुंची और किशोर को कब्जे में लेकर सूर्यगढ़ा थाना ले आयी. इधर, दुकानदारों का कहना है कि सूर्यगढ़ा बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में चोरी की लगभग एक दर्जन घटनाएं हुई. मामले में संलिप्त चोर को पकड़ना पुलिस के समक्ष एक चुनौती है. चोरी की वारदात में किशोर की संलिप्तता बतायी जा रही है.
थानाध्यक्ष भगवान राम ने कहा
मामले में किशोर से पूछताछ की जा रही है. आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .