By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 5, 2025 7:04 PM
बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. नगर परिषद के द्वारा धूमधाम से बड़हिया नगर परिषद का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया. नगर परिषद बड़हिया के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य एवं नगर परिषद सभापति के प्रतिनिधि समाजसेवी सुजीत कुमार की देखरेख में आयोजित स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता सभापति डेजी कुमारी ने की, जबकि संचालन प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया के सचिव शिक्षक पीयूष कुमार झा ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पटना स्नातक विधान पार्षद सह जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, डीएम मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, सभापति डेजी कुमारी, उपसभापति गौरव कुमार एवं जदयू नेता सुजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वर साधना गुरुकुल बड़हिया की छात्राओं निधि कुमारी, सृष्टि कुमारी, मुस्कान कुमारी, जाह्नवी कुमारी आदि द्वारा स्वागत गीत एवं बड़हिया नगर गीत की प्रस्तुति दी गयी. स्वागत भाषण कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य ने किया.
डीएम मिथिलेश मिश्र ने नगर प्रशासन को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बड़हिया शिक्षा, साहित्य, कृषि, कुश्ती व संस्कृति में हमेशा अव्वल रहा है. नगर स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित कर प्रतिभाओं को सम्मानित करना गौरवशाली पल है. उन्होंने अगले दो वर्ष के लिए लघु योजना उसके बाद के 25 वर्ष के लिए विकास का वृहद रोडमैप बनाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.
पांच करोड़ विभिन्न योजनाओं का अतिथियों ने किया शिलान्यासनगर परिषद में विकास की पांच करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास के लिए शिलापट्ट का अनावरण विधान पार्षद नीरज कुमार, डीएम मिथिलेश मिश्र, सभापति डेजी कुमारी व उपसभापति गौरव कुमार द्वारा किया गया.
किया गया पौधरोपण
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण दिवस की स्मृति में पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर परिषद परिसर में पौधारोपण किया गया तथा आजीविका दीदी के स्वावलंबन पर आधारित स्टॉल का निरीक्षण व आपरेशन सिंदूर के शहीदों एवं पहलगाम आतंकी हमले के दिवंगत आत्मा की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया.
कार्यक्रम में इन्होंने की शिरकत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .