आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के परिजनों ने किया एनएच-80 जाम

गोलीकांड के आरोपित की 25 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साये परिजनों ने करीब 45 मीनट तक स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर के पास सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 को सलारपुर के पास जाम कर दिया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 3, 2025 10:15 PM
feature

मेदनीचौकी.

गोलीकांड के आरोपित की 25 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साये परिजनों ने करीब 45 मीनट तक स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर के पास सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 को सलारपुर के पास जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. सूचना मेदनीचौकी थाना तक पहुंचने पर आनन-फानन में पुलिस जाम सलारपुर पहुंची. हालांकि मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि जाम करीब 15 मिनट तक रहा, फिर पुलिस के समझाने और आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने अश्वासन के बाद एक बजे जाम खत्म कर दिया. मालूम हो कि पीड़ित सलारपुर निवासी स्व नेमनारायण महतो के पुत्र परसादी महतो ने अपने पुत्र अंजनी कुमार पर गोली चलाने वाले आरोपित को अबतक नहीं पकड़े जाने से मायूस है. उन्होंने एसपी से भी आवेदन देकर आरोपित को जल्द पकड़ने की गुहार लगायी है. जबकि 8 जून को कांड संख्या 83/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 27 वर्षीय अंजनी कुमार वार्ड संख्या 12 में आम के बगीचे में आम की रखवाली कर रहा था, तभी सलारपुर गांव के ही तीन लड़के सरयुग महतो के 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, इसी गांव के कृष्णनंदन महतो के पुत्र 21 वर्षीय अनिमेश कुमार उर्फ चिक्कू एवं इसी गांव के सिकंदर महतो के पुत्र 21 वर्षीय सुमित कुमार सभी हरवे-हथियार से लैस होकर आया और उनके पुत्र अंजनी कुमार के गले से सोने का चेन छीनने लगा. जब अंजनी ने इसका विरोध किया तो छीना-झपटी होने लगा. तभी गोलू ने हमारे अंजनी के सिर पर गोली चला दिया, जो गोली सिर में लगकर छिटक गया और अंजनी कुमार जख्मी हो गया था, जो मुंगेर में इलाजरत था. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया आरोपित को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version