सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ हर हाल में आम लोगों तक पहुंचना चाहिए: मुख्य सचिव
बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, खनन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, परिवहन विभाग, गृह विभाग, निर्वाचन विभाग आदि की समीक्षा की गयी.
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 24, 2025 7:00 PM
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की
लखीसराय: मुख्य सचिव बिहार अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को समाहरणालय लखीसराय स्थित एनआईसी के सभा कक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त के साथ आयोजित की गयी. बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, खनन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, परिवहन विभाग, गृह विभाग, निर्वाचन विभाग आदि की समीक्षा की गयी. मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ हरहाल में आम लोगों तक पहुंचना चाहिए. मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्य में गति लायें. राजस्व एवं भूमि सुधार की समीक्षा के अंतर्गत अभियान बसेरा 2 में लाभुकों को जांचोपरांत शीघ्र ही भूमि के पर्चे से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्र के साथ अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .