प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत महरामचक बहियार में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 26, 2025 7:59 PM
सीमा विवाद के कारण पुलिस के समक्ष रही असमंजस स्थिति
बड़हिया. प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत महरामचक बहियार में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. खेत में शव पड़ा होने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, उन्होंने तत्काल बीरूपुर एवं घोसवरी थाना को सूचना दी. घटनास्थल पर दोनों थानों की सीमा पर होने के कारण पहले यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मामला किस थाना क्षेत्र में आता है. जिससे कुछ देर तक पुलिस कार्रवाई असमंजस में रही. बाद में अंचल प्रशासन के हस्तक्षेप से क्षेत्रीय सीमांकन कराया गया, जिसके बाद पुष्टि हुई कि घटनास्थल बीरूपुर थाना क्षेत्र में आता है. जिसके बाद बीरूपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृत युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बतायी जा रही है. युवक ने मेहंदी रंग का पायजामा और गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहन रखा था. बीरूपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. घटनास्थल पर पहुंचे बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक के पहचान का प्रयास जारी हैं. पोस्टमार्टम के बाद भी शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा. ताकि कोई परिजन या पहचानकर्ता सामने आ सके. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. वहीं पुलिस अब इस रहस्यमय मौत की कड़ी जोड़ने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .