रैयतों से संवाद कर सीमांकन विवाद को सुलझाया

प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवसोना शनिवार को प्लस टू आवासीय कन्या उच्च विद्यालय निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को डीएम मिथलेश मिश्र ने स्थल का निरीक्षण किया

By DHIRAJ KUMAR | May 17, 2025 9:42 PM
feature

हलसी.

प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवसोना शनिवार को प्लस टू आवासीय कन्या उच्च विद्यालय निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को डीएम मिथलेश मिश्र ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम के साथ एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार, भवन निर्माण एसडीओ पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, अंचलाधिकारी सुश्री अंजली, अंचल अमीन प्रणव कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित कुमार भी थे. मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य को लेकर सीमांकन की वजह से रौयतों से विवाद था. विवाद सुलझाने के लिए पहुंचे डीएम को बताया गया कि शिवसोना में खाता संख्या 100 खसरा संख्या 594 रखवा 5 एकड़ में निमार्ण कार्य किया जा रहा है. जिसे लेकर उन्होंने सीमांकन के दौरान कुछ रैयतों से विवाद सुलझाने को लेकर जमीन रैयतों से बात भी की. इस संबंध में डीएम श्री मिश्र ने कहा कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा आवासीय कन्या विद्यालय निर्माण कार्य को लेकर पांच एकड़ जमीन मुहैया करायी गयी थी. जिसमें छात्रावास की एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीं दूसरी बिल्डिंग का कार्य रुका पड़ा था. इसको लेकर भौतिक निरीक्षण किया गया. साथ ही साथ अभियंत्रण महाविद्यालय को जो जमीन दी गयी है. उसके अतिरिक्त कुछ जमीन की जरूरत है. जिसको लेकर भौतिक निरीक्षण भी किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां दो विद्यालय प्लस टू विद्यालय एवं मध्य विद्यालय का प्रस्ताव दिया गया था. उसके बाद जमीन का भौतिक सत्यापन किया गया. अंचल अमीन के द्वारा मापी भी करायी गयी. मापी के उपरांत भूमि का सीमांकन भी कराया गया. जिसमें जमीन रैयतों से बात करते हुए जमीन सीमांकन विवाद को सुलझाया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version