जैतपुर पंचायत उपचुनाव: मुखिया पद के लिए वर्षा कुमारी और बेबी देवी ने भरा नामांकन, अंतिम तिथि 20 जून

जैतपुर पंचायत में होने वाले मुखिया पद के उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. गुरुवार को दो उम्मीदवारों वर्षा कुमारी पिता राकेश कुमार एवं बेबी देवी पति अजय सिंह ने अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 19, 2025 7:25 PM
an image

बीडीओ प्रतीक कुमार को सौंपा नामांकन पत्र, पंचायत क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज

बड़हिया. जैतपुर पंचायत में होने वाले मुखिया पद के उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. गुरुवार को दो उम्मीदवारों वर्षा कुमारी पिता राकेश कुमार एवं बेबी देवी पति अजय सिंह ने अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. दोनों ही प्रत्याशियों ने बीडीओ प्रतीक कुमार को अपना नामांकन सौंपा.

प्रशासन पूरी तरह तैयार

बीडीओ प्रतीक कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चल रही है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन तक पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

चुनावी समीकरणों पर चर्चा तेज

दोनों उम्मीदवारों के मैदान में आने के बाद पंचायत क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं तेज हो गयी हैं. राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए यह चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है, पंचायत के मतदाता अब यह तय करेंगे कि अगली मुखिया कौन होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version