छुट्टियों में सीआरपीएफ पत्नी को छोड़ पति ने की रचा ली दूसरी शादी
बड़हिया थाना क्षेत्र की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में पदस्थापित एक महिला जवान ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है
By DHIRAJ KUMAR | May 27, 2025 9:57 PM
बड़हिया.
बड़हिया थाना क्षेत्र की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में पदस्थापित एक महिला जवान ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. नवीन शर्मा की पत्नी पीड़िता कुमकुम कुमारी वर्तमान में 20 बटालियन सीआरपीएफ में दीपू, नागालैंड में तैनात हैं. उन्होंने बड़हिया थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका विवाह 6 मार्च 2022 को सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था. शादी उनके मौसा द्वारा करायी गयी थी, क्योंकि वे बचपन से ही अपनी मौसी-मौसा के घर पली-बढ़ी थीं. शादी के बाद वे अपने पति के साथ ड्यूटी पर रहती थीं. कुमकुम का आरोप है कि छुट्टियों के दौरान उनके पति नवीन शर्मा ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली. यह शादी खगड़िया जिला के गोगरी थाना अंतर्गत चांदपुर निवासी चंद्रदेव शर्मा की पुत्री प्रीति कुमारी के साथ रचायी. पीड़िता जब यह जानकर अपने ससुराल पहुंची तो उन्हें घर के अंदर घुसने तक नहीं दिया गया. उनके अनुसार, सास-ससुर, ननद और देवर ने उन्हें घर में घुसने से रोकते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. प्रभारी थानाध्यक्ष के इलू उपाध्याय बताया है आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही महिला को न्याय दिलाया जायेगा.
पंचायती समझौते को ठुकराया, जमीन के लिए बना रहे दबाव
गंगासराय पंचायत के मुखिया की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की कोशिश भी की गयी, लेकिन ससुराल वालों ने साफ इनकार कर दिया. पीड़िता का कहना है कि वे लगातार जमीन उनके नाम करने का दबाव बना रहे हैं. इतना ही नहीं, ससुराल पक्ष यह तक कह रहा है कि अगर उन्होंने पति को और बेटी को नहीं छोड़ा, तो उनकी जान ले ली जायेगी. पीड़िता ने बताया कि उनकी एक छोटी बच्ची भी है, जिसे ससुराल वालों द्वारा नुकसान पहुंचाने की कई बार कोशिश की गयी है. 27 मई 2025 को जब वह पुनः अपने ससुराल गयी तो फिर से मारपीट और गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया गया. अब वह अपने और अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर डरी हुई है. कुमकुम कुमारी ने बड़हिया थानाध्यक्ष से मांग की है कि उनके पति नवीन शर्मा समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाय, ताकि उन्हें और उनकी बेटी को न्याय मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .