लखीसराय के नये एसडीओ प्रभाकर कुमार ने पदभार ग्रहण के बाद शुक्रवार को हलसी प्रखंड क्षेत्र का जायजा लिया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 30, 2025 6:46 PM
हलसी
. लखीसराय के नये एसडीओ प्रभाकर कुमार ने पदभार ग्रहण के बाद शुक्रवार को हलसी प्रखंड क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम प्रभाकर कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं को लाभुक तक पहुंचाने एवं विधि व्यवस्था को व्यवस्थित करते हुए जिले में शांति कायम रखने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की सारी तैयारियां अनवरत चल रही है. प्रखंड के अधिकारियों द्वारा लगातार बूथों व मतदान केंद्रों की जांच व निरीक्षण की जा रही है. इस तरह चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य तथा मतदान कर्मियों के सुविधा को लेकर निरीक्षण किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची अपडेट के साथ चुनाव से संबंधित हर तैयारी की समीक्षा करेंगे. उनका काम सरकार के द्वारा निर्धारित कानून व्यवस्था को जिले में पूरी तरह कायम करना एवं निष्पक्ष चुनाव की व्यवस्था सुनिश्चित करना है. जहां निरीक्षण के दौरान हैंड पंप, रैंप, शौचालय समेत सभी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, अंचलाधिकारी सुश्री अंजली, कार्यपालक दंडाधिकारी लक्ष्मण सिंह एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .