दिन में शहर से लेकर गांव तक की सड़क रह रही सूनी
किसानों को भी धान का बिचड़ा गिराने में हो रही है परेशानी
किसानों को भी धान का बिचड़ा गिराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान रामसागर चौधरी ने बताया कि वे 15 दिन पूर्व धान का बिचड़ा गिराने का काम किये हैं, लेकिन बिचड़ा का पटवन करने के लिए बोरिंग का सहारा लेना पड़ रहा है. किसान व उप मुखिया अरुण कुमार ने बताया कि उनके द्वारा धान का बिचड़ा शुक्रवार को गिराया गया है. धान का बिचड़ा बोरिंग के किनारे वाले खेत में गिराया गया है, ताकि खेत में पानी बराबर देते रहे. मृगशिरा नक्षत्र में धान का विचड़ा गिराने से धान की पैदावार समय से हो जायेगा. किसानों को धान का बिचड़ा गिराने के लिए बारिश का होना आवश्यक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है