मोहदीनगर में नये मतदान केंद्र स्थापना को लेकर एसडीएम ने किया भौतिक सत्यापन
प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शनिवार को मोहद्दीनगर पंचायत के मोहद्दीनगर गांव में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए पोलिंग बूथ के युक्तिकरण अंतर्गत नये मतदान केंद्र स्थापना को लेकर एसडीएम प्रभाकर कुमार ने किया.
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 21, 2025 7:52 PM
आगामी विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक स्तर से शुरू की गयी तैयारी
हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शनिवार को मोहद्दीनगर पंचायत के मोहद्दीनगर गांव में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए पोलिंग बूथ के युक्तिकरण अंतर्गत नये मतदान केंद्र स्थापना को लेकर एसडीएम प्रभाकर कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, बीएलओ केंद्र संख्या 387 के मनोज कुमार रजक एवं केंद्र संख्या 388 के बीएलओ वीरेंद्र कुमार एवं न्याय मित्र महेश कुमार ने दोनों मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया. नये मतदान केंद्र स्थापना को लेकर एसडीएम प्रभाकर कुमार ने कहा कि केंद्र संख्या 387 में कुल मतदाता 1442 है. जबकि केंद्र संख्या 388 में कुल मतदाता की संख्या 1494 है. वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निदेशानुसार विधान सभा क्षेत्रों में 12 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर नये मतदान केंद्र स्थापित करना हैं. वहीं मोहद्दीनगर में बूथ संख्या 387 एवं 388 में मतदाता कि जनसंख्या ज्यादा है, जिसके अनुसार एवं ग्रामीण के द्वारा आवेदन दिया गया था कि दोनों मतदान केंद्र पर मतदाता अधिक है, जिससे मतदान के दौरान कठिनाई होती है, जिसको लेकर नये मतदान केंद्र स्थापना को लेकर निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त किया गया. वहीं पोलिंग बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .