विदेशों में भी होने लगी है बिहार की सब्जियों की डिमांड : डॉ प्रेम कुमार

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से कार्यक्रम

By DHIRAJ KUMAR | June 7, 2025 9:32 PM
an image

एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री

लखीसराय.

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत खाद, बीज, दवा पैक्सों के माध्यम से किसानों को दिया जा रहा है, को-ऑपरेटिव के माध्यम से लोगों को लोन दिया जा रहा है, डिपॉजिट बढ़ाया जा रहा है, सहकारिता विभाग किसानों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं, अधिक से अधिक लोग इससे जुड़े और अपना खाता खुलवायें. उक्त बातें अपने एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार जिला परिषद के सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा आयोजित सहकारिता में सहकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार की सब्जियों की डिमांड अब विदेशों में भी होने लगी है तथा कुछ दिन पूर्व 15 सौ किलोग्राम सब्जियां दुबई भेजी गयी है. विदेशों से प्रति सप्ताह पैतालीस मैट्रिक टन सब्जी की डिमांड है. मंत्री ने कहा कि एक समय था कि जब किसानों को टमाटर के दाम नहीं मिलते थे तो किसान सड़क पर टमाटर को फेंक देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है, किसानों को अच्छा दाम मिले, इसके लिए वैशाली की एक कंपनी से एग्रीमेंट हुआ है. उन्होंने कहा कि पैक्स का जमाना है, पैक्सों में गोदाम दिया जा रहा है, दो सौ व पांच सौ व एक हजार मीट्रिक टन भंडारण क्षमता वाले गोदाम दिया जा रहा है और इस वित्तीय वर्ष एक बड़ा लक्ष्य निर्धारण किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि किसान चौपाल के जरिये लोगों को जागरूक किया गया, जो काफी कारगर रहा. नीतीश कुमार की अगुवाई में विभाग अच्छा कार्य कर रही है.

पीएम के नेतृत्व में बदल रहा देश

मंत्री ने देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा 11 साल पहले पहले देश 11 नंबर था लेकिन अभी भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जापान को पीछे छोड़कर विश्व के चौथे स्थान पर पहुंचा गया है. देश काफी तेजी से बदल रहा है. मंत्री ने गत 22 अप्रैल 2505 को आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में की गयी निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पहलगाम हमले का बदला लिया और पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादी ठिकानों व आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया. देश बदल रहा है, बिहार बदल रहा है. आज से पहले गड्ढे का बिहार था लेकिन अब चारों ओर चमकदार सड़कों का जाल बिछा हुआ है, अब यात्रा आसान हो गया है. पांच घंटे की यात्रा को एनडीए की सरकार ने दो घंटे में बदल दिया. मौके पर मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मिंटू देवी, पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह, एडीएम सुधांशु शेखर, डीसीओ कुमारी सुमन, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जिला विधिज्ञ संघ के सचिव सुबोध कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version