होली को लेकर अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी से लिया गया फीडबैक
मुख्य सचिव की रखी गयी बात
लखीसराय.समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में होली की शांतिपूर्ण ढंग मनाने एवं छिटपुट घटनाओं का फीडबैक लिया गया. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारी के द्वारा बताया गया कि होली में शांति समिति की बैठक, डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध एवं धारा 126 व धारा 135 के तहत कार्रवाई के साथ-साथ मसजिद के समीप दंडाधिकारी नियुक्त करने से अधिकांश जगहों पर शांतिपूर्वक होली संपन्न हुआ है. बैठक में कहा गया कि अब रामनवमी के साथ-साथ ईद पर्व के अलावा कटनी के समय विवाद उत्पन्न होने को लेकर लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान केंद्रित रहेगा. वहीं पुलिस पर हमला को लेकर स्पष्ट निर्देश है कि पुलिस के साथ बदतमीजी करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जायेगा. गोली का जवाब गोली से दिया जायेगा. मुख्य सचिव का इस तरह का निर्देश एक सिपाही तक को भी दिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, राहुल कुमार, एसडीओ चंदन कुमार सहित सभी बीडीओ एवं सभी सीओ समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है