प्रशिक्षण पूरा कर चुके तीन एसआई का सूर्यगढ़ा थाने से तबादला

प्रशिक्षण पूरा कर चुके तीन एसआई का सूर्यगढ़ा थाने से तबादला

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 16, 2025 6:42 PM
an image

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा थाना में थानाध्यक्ष भगवान राम की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा थाना से जिले के विभिन्न थाना में स्थानांतरित किये गये एसआई रैंक के तीन पुलिस पदाधिकारियों को सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी. कार्यक्रम में जिन पुलिस पदाधिकारी को यहां विदाई दी गयी. एसआई रोहित रंजन, आदित्य कुमार झा व अलका कुमारी का स्थानांतरण किया गया है. तीनों पुलिस पदाधिकारी ने प्रशिक्षु एसआई के तौर पर 11 माह सूर्यगढ़ा थाना में सेवा दी. प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने पर उन्हें जिले के दूसरे थाने में एसआई बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने तीनों पुलिस पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बनाकर काम करें. कार्यक्रम में अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआइ नजीबुल्लाह आदि ने अपनी बातें रखी. स्थानांतरित तीनों पुलिस पदाधिकारी को माला पहनाकर अंग वस्त्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर एसआइ खुर्शीद आलम, एसआइ पोतन राम, एसआइ सच्चिदानंद प्रसाद, निशा कुमारी, एसआइ अमित कुमार राजा, एएसआइ पंकज कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर आरती कुमारी, चौकीदार नवल पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version