तीन तस्कर व दो पियक्कड़ गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन शराब तस्करों के साथ ही दो शराबी को गिरफ्तार किया है
लखीसराय.
उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन शराब तस्करों के साथ ही दो शराबी को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करों के पास से दो लीटर सौ एमएल देसी शराब व एक बाइक भी बरामद की गयी है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी से छह सौ एमएल देसी शराब के साथ वार्ड नंबर 11 निवासी स्व सुरेश चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. जबकि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ के समीप से एक बाइक पर सवार दो शराब तस्करों डेढ़ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा उनकी बाइक को भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार शराब तस्करों में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के गरीबनगर वार्ड नंबर आठ निवासी रंजीत शर्मा के पुत्र सह बाइक चालक अमन कुमार तथा मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शिव नगर क्वार्टर 41 निवासी विनोद पासवान के पुत्र सिट्टू कुमार शामिल है. वहीं बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के रोकर मोड़ पर छापेमारी के दौरान दो लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें लखीसराय थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव निवासी जलेश्वर यादव के पुत्र लालू कुमार एवं सदानंद यादव के पुत्र नीतीश कुमार शामिल है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है