लखीसराय. सदर अस्पताल में जिला समादेष्टा सह अग्निशमन अधिकारी की देखरेख में झुग्गी-झोपड़ियों में अग्नि दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी गयी. अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जिलाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों को बैच लगाया. वहीं सदर अस्पताल में गैस में आग लगने के बाद उसे तुरंत बुझाने के ट्रिक को प्रायोगिक तौर से बताया गया. झुगी झोपड़ी में बनाने में जलने वाली सामग्री का इस्तेमाल नहीं करने को सलाह के अलावा प्लास्टिक के सीट, कपड़ा, तिरपाल का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गयी. वहीं झोपड़ी के आस पास सुखी घास लकड़ी आदि अन्य ज्वलनशील सामग्री आदि नहीं रखने की सलाह दी गयी. बिजली की तार को ठीक से ढंकने एवं जर्जर तार को बदलने की सलाह दी गयी. मोमबत्ती या अन्य खुली लौ वाले उपकरणों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें एवं सोने के वक्त उसे बुझा देने की सलाह दी गयी. इसके अलावा सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि आग लगने पर इसे लेकर शोर नहीं मचा कर कोड वर्ड में जानकारी का आदान प्रदान करें. जिससे भगदड़ की स्थिति नहीं होगी व लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा सकेगा तथा आग पर भी आसानी से काबू पाया जा सकेगा. मौके पर अग्निशमन प्रभारी वीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, मुन्ना कुमार, सोनू कुमार, दिनेश पासवान, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें