ट्रैक्टर ने ई-रिक्शाको टक्कर मारने के बाद घर में घुसा ट्रैक्टर, दो सहोदर भाई की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव के हनुमान मंदिर के समीप एक ट्रैक्टर ने दो सहोदर भाई को कुचल दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों की सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के क्रम में दोनों भाइयों की मौत हो गयी.

By ABHAY KUMAR | June 11, 2025 11:19 PM
an image

घायलावस्था में दोनों भाइयों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, चिकित्सक ने किया मृत घोषित उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया किया पथराव, थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लिया हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर में बुधवार शाम की घटना हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव के हनुमान मंदिर के समीप एक ट्रैक्टर ने दो सहोदर भाई को कुचल दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहले सीएचसी हलसी पहुंचाया गया, जहां से उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिनकी सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के क्रम में दोनों भाइयों की मौत हो गयी. दोनों मृतकों की पहचान मोहद्दीनगर निवासी दरोगी महतो के 60 वर्षीय पुत्र सरयुग महतो एवं 55 वर्षीय दयाल महतो के रूप में पहचान हुई है. इधर, धटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया और ग्रामीणों के द्वारा हलसी थाना को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया. घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक के साथ जमकर मारपीट की तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया एवं हलसी-शिवसोना मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. क्या है मामला जानकारी के अनुसार मोहद्दीनगर मोड़ के पास बालू ट्रैक्टर ने वहां खड़ी ई-रिक्शा में टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया, वहां मौजूद ई-रिक्शा चालक द्वारा हो-हल्ला होने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और ट्रैक्टर को पकड़कर ई-रिक्शा में हुए नुकसान को लेकर जुर्माना देने की बात कही. जिस पर ट्रैक्टर चालक ने मोहद्दीनगर गांव पहुंचकर जुर्माना देने की बात कहते हुए वाहन लेकर आगे बढ़ गया. जबकि ई-रिक्शा पीछे-पीछे आ रहा था, अचानक मोहद्दीनगर गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप से वाहन तेजी कर भागने लगा. ई-रिक्शा पर सवार दोनों सहोदर भाई ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रैक्टर चालक दोनों सहोदर भाई को कुचलते हुए उसी के घर में घुस गया. वहीं ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. जबकि ट्रैक्टर से बुरी तरह कुचला कर घायल हुए सहोदर भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, सड़क जाम ट्रैक्टर से कुचलकर दो सहोदर भाइयों की मौत पर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं ग्रामीणों ने हलसी-शिवसोना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर बालू गिराकर तेजी से भागने के चक्कर में यह घटना हुई, अगर पुलिस गश्ती रहती और प्रशासन का बालू माफिया के साथ मेलजोल नहीं रहता तो, इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. मॉब लिंचिंग से बचने के लिए थानाध्यक्ष ने की फायरिंग घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया तथा सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस को देखते हुए आग बबूला हो गये तथा पुलिस पदाधिकारी पर ही आक्रोश व्यक्त करते हुए झड़प करने लगे तथा पथराव कर दिया. इस पथराव की घटना की घटना में थानाध्यक्ष रंजन कुमार व कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गये. भीड़ को आक्रोशित होते हुए थानाध्यक्ष ने एक राउंड हवाई फायरिंग कर किया, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गये, जो एक घटना होने से बच गयी. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. पुलिस छावनी में तब्दील रहा मोहद्दीनगर ट्रैक्टर से कुचलकर दो सहोदर भाइयों की मौत के बाद हंगामा कर ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव व हाथापाई के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गयी तथा पुलिस के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. जिससे पूरा गांव में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मौके पर साइबर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार, तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित सहित भारी संख्या में पुलिस बल कैंप करते नजर आये. बोले एसपी एसपी अजय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से दो व्यक्ति की मौत हुई है. ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर चालक को कब्जे में लिया गया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा आक्रोशित होने की वजह से पुलिस के द्वारा मॉब लिंचिंग से बचाव को लेकर एक राउंड हवाई फायरिंग की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version