अश्लील गाने बजाने पर ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

तेज आवाज में अश्लील गाना बजाना वाहन चालकों को महंगा पड़ गया. इस मामले में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार के निर्देश पर पीटीसी मुन्ना कुमार ने पुलिस जवानों के सहयोग से कार्रवाई करते हुए तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहे एक ट्रैक्टर को थाने के समीप से जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 19, 2025 6:33 PM
an image

रामगढ़ चौक. स्थानीय थानाक्षेत्र में तेज आवाज में अश्लील गाना बजाना वाहन चालकों को महंगा पड़ गया. इस मामले में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार के निर्देश पर पीटीसी मुन्ना कुमार ने पुलिस जवानों के सहयोग से कार्रवाई करते हुए तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहे एक ट्रैक्टर को थाने के समीप से जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जहां चालक की पहचान शाहनगर गांव निवासी छबीला यादव के पुत्र रोहित कुमार है. जिसके ऊपर आरएनसी एक्ट लगाकर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. हंगामा करते दो पियक्कड़ धराया, भेजा जेल मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदनीचौकी से दो पियक्कड़ को हंगामा करते मेदनीचौकी पुलिस हिरासत में लिया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मेदनीचौकी निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र लवीत कुमार तथा इसी गांव के भूषण महतो के पुत्र पांडव कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा गया, फिर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया, जहां चिकित्सक ने एल्कोहल की पुष्टि की. फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस अभिरक्षा में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version