अतिक्रमण के कारण सड़क पर लगता जाम, राहगीर परेशान

सड़क पर जाम लगने से राहगीरों को परेशानी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 15, 2025 6:03 PM
feature

लखीसराय. शहर के नयी बाजार में समय-समय के अनुसार मुख्य सड़क सिकुड़ती एवं फैलती है. दोपहर को शहर की सड़क की सिकुड़न कम हो जाती है. वहीं 11 बजे पूर्वाह्न तक एवं चार बजे अपराह्न से देर शाम तक सड़क की सिकुड़न शुरू हो जाती है. जिससे कि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोगों को समाहरणालय, सदर अस्पताल एवं न्यायालय पहुंचने के लिए काफी जिल्लत झेलनी पड़ती है. शहर के मुख्य सड़क के किनारे सुबह नाश्ता, मिठाई एवं फल का ठेला व खोमचा लगा दिया जाता है. सड़क पर इस तरह का ठेला आदि पूर्वाह्न 11 बजे तक लगा रहता है. पुनः सड़क के किनारे चार बजे अपराह्न से देर शाम तक विभिन्न सामग्रियों ठेला व खोमचा लगाया जाता है. जिससे कि लोगों को फुटपाथ पर चलना दुश्वार हो जाता है.

अतिक्रमण के कारण लग रहा जाम

प्रशासन का प्रयास

बैठक से मापी में सिमटा

सड़कों पर ई-रिक्शा की भीड़ से भी लगता जाम

——–

प्रभाकर कुमार,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version